मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2010

चौधरी चरणसिंह विवि ने 16 बीएड कालेजों के परीक्षा केंद्र बदले

चौधरी चरण सिंह विवि ने छात्रों के विरोध के बाद,रविवार को, बीएड परीक्षा के 16 कालेजों के केंद्र में परिवर्तन कर दिया है। अब नये केंद्रों पर ही इन सभी कालेजों की परीक्षा होगी। विवि से सम्बद्ध कालेजों की बीएड सत्र 2008-09 की परीक्षा दस अगस्त से शुरू हो रही है। इसके लिए विवि द्वारा पूर्व में केंद्रों का निर्धारण कर दिया था लेकिन इनमें सेटिंग-गेटिंग का खेल हो गया था। वीसी प्रो.एसके काक से गत दिवस पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप उज्ज्वल व स्नेहवीर पुंडीर के नेतृत्व में छात्रों ने मिलकर कड़ा विरोध जताया था। इस पर वीसी ने रविवार तक ही यह केंद्र बदलने का आश्र्वासन दिया था। इस पर कुल 16 बीएड कालेजों के परीक्षा केंद्र आज बदल दिये गये हैं। डीएवी कालेज खरखौदा, सियाराम कस्तूरी देवी कालेज ऑफ एजुकेशन शास्त्रीनगर, सुभारती कालेज ऑफ मैनेजमेंट एंड इन्फारमेशन व रूद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी नानपुर गाजियाबाद का परीक्षा केंद्र बदलकर अब आईआईएमएस अनुयोगीपुरम गढ़ रोड में किया गया है। इसी क्रम में महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालोजी पोहली सरधना रोड का केंद्र बदलकर वाईएसएल कालेज ऑफ कंकरखेड़ा, रायजादा धर्मदास कालेज ऑफ एजुकेशन वेद व्यासपुरी का केंद्र आधारशिला कालेज ऑफ एजुकेशन परतापुर, महिला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी सरधना रोड का केंद्र महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी पोहली सरधना रोड, ट्राइटेंट कालेज ऑफ एजुकेशन का परीक्षा केंद्र दीवान इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टेडीज परतापुर, तेजस्वी कालेज ऑफ एजुकेशन पेपला भोला रोड का केंद्र अब जेएसएम एकेडमी सलारपुर मवाना रोड, इंडो यूनिवर्सल कालेज बावली बागपत का केंद्र अब जेवी कालेज बड़ौत में बनाया गया है। इसके अलावा हरी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालोजी रनदेवी सहारनपुर, लार्ड कृष्णा इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन सहारनपुर, शिवालिक इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन विवेकनगर दिल्ली रोड सहारनपुर व गोचर महाविद्यालय रामपुर मनिहारन सहारनपुर का परीक्षा केंद्र गोचर महाविद्यालय सहारनपुर को बनाया गया है। साथ ही दीपांशु वीमैन डिग्री कालेज दिल्ली रोड सहारनपुर व मृणालिनी कालेज हरोरा सहारनपुर का केंद्र अब जेवी जैन कालेज सहारनपुर बनाया गया है। यह आदेश कुलसचिव ने जारी किया है। उन्होंने बताया कि बाकी परीक्षा केंद्र यथावत रहेंगे। कुलसचिव ने यह भी निर्देश दिये हैं कि सम्बंधित परीक्षा केंद्र के प्राचार्य परिवर्तित परीक्षा केंद्र के प्राचार्य को रोललिस्ट एवं उपस्थिति प्रपत्र तुरंत उपलब्ध करा देंगे। वंचितों की सूची भी वेबसाइट पर डाली कुलसचिव प्रभात रंजन ने यह भी बताया कि बीएड सत्र-07-08 के तृतीय चरण की परीक्षा के दौरान जो अर्ह छात्र परीक्षा से वंचित रह गये थे। उनकी सूची कालेज वार विवि की वेबसाइट पर डाल दी गयी है। ऐसे छात्र अपना अनुक्रमांक डालकर अपना प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति प्रपत्र प्राप्त करेंगे। जिस महाविद्यालय का जो परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है, उस महाविद्यालय के उपरोक्त छात्र भी उसी परीक्षा केंद्र पर सम्मिलित होंगे(दैनिक जागरण,मेरठ,9.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।