मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2010

गोरखपुरःसी.एम.एस.एन. स्कूल आफ नर्सिग में पैरामेडिकल कोर्स शुरू करने की योजना

सी.एम.एस.एन. स्कूल आफ नर्सिग पूर्वाचल की अधूरी चिकित्सा शिक्षा को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। अकेले सिर्फ भारत में ही 10 लाख से अधिक नर्सिग स्टाफ की जरूरत है। इस प्रकार नर्सिग क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इस संस्थान की आगामी योजना 100 बेड का अस्पताल व पैरामेडिकल कोर्स शुरू करने का है। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य ई.एम. पीटर ने जारी विज्ञप्ति में दी। उन्होंने कहा कि नर्सिग स्टाप की अस्पताल के साथ-साथ विद्यालय, कोर्ट, एयरपोर्ट सहित अन्य संस्थाओं में जरूरत होती है। इस क्षेत्र में छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य है। उन्होंने बताया कि हमारा संस्थान नर्सिग काउंसिल आफ इण्डिया नई दिल्ली एवं स्टेट मेडिकल फैकल्टी उ.प्र. शासन, लखनऊ से मान्यता प्राप्त है। संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया के आधार पर प्रशिक्षण की अनुमति प्रदान की जायेगी। प्रवेश परीक्षा 29 अगस्त को आयोजित की जायेगी(दैनिक जागरम,गोरखपुर,9.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।