मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2010

राजर्षि टंडन मुक्त विविःप्रवेश व परीक्षा फार्म अब एक

उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि ने सत्र 2010-11 में प्रवेश लेने वाले परीक्षार्थियों को बार-बार परीक्षा फार्म भरने से राहत दी है। प्रदेश में मेरठ समेत विभिन्न जिलों में चल रहे करीब चार सौ स्टडी सेंटर के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म अब बार-बार नहीं भरना पडे़गा। प्रवेश व परीक्षा का फार्म एक कर दिया गया है। क्या थी पुरानी व्यवस्था अभी तक यह व्यवस्था थी कि विवि के किसी भी स्टडी सेंटर के छात्र-छात्राएं प्रवेश के समय एक फार्म एडमिशन के लिए भरते थे। बाद में किसी भी सेमेस्टर की परीक्षा को हर बार परीक्षा फार्म भरते थे। साथ ही हर बार ही प्रवेश पत्र जारी होता था। नयी व्यवस्था यह होगी मुक्त विवि ने नये सत्र-2010-11 से अब जो नयी व्यवस्था लागू की, उसमें नये छात्र-छात्राओं के लिए अब प्रवेश एवं परीक्षा फार्म एक ही कर दिया गया है। साथ ही स्टडी सेंटरों पर जो पुराने छात्र पंजीकृत हैं। वे बैक पेपर परीक्षा के रूप में दूसरा फार्म भरेंगे। उन्हें उस फार्म के आधार पर ही विवि की परीक्षा में सम्मिलित किया जायेगा। इस्माईल नेशनल (पीजी) कालेज बुढ़ाना गेट में संचालित स्टडी सेंटर की समन्वयक डा. शिवाली अग्रवाल ने मुक्त विवि के प्रवेश और परीक्षा फार्म एक करने की पुष्टि की है। स्टडी सेंटर पर पहुंचे फार्म उप्र राजर्षि टंडन मुक्त विवि के स्टडी सेंटर इस्माईल नेशनल कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। सेंटर समन्वयक डा. अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को फार्म का वितरण अपराह्न तीन बजे से लेकर सांय 5 बजे तक किया जायेगा। मंगलवार को उक्त अवधि में यह नहीं मिलेंगे क्योंकि चौ. चरणसिंह विवि की बीएड परीक्षा होगी(दैनिक जागरण,मेरठ,9.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।