मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2010

छत्तीसगढ़ःमदरसों में काउंसलिंग नहीं, 17 हजार छात्र घटे

मौलाना हामिद अली एजुकेशन सोसायटी के सचिव जफर अली ने कहा है कि मदरसों में कैरियर काउंसलरों की कमी है। इसकी वजह से राज्य के मदरसों में सत्रह हजार से अधिक छात्र कम हो गए हैं। वहीं मैरिट सूची में स्थान बनाने वाले 486 छात्रों के सम्मान की तैयारी की जा रही है। पर्यावरण कौमी एकता के अलावा दूसरे सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी एक व्यक्ति को पचास हजार रूपए नगद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा।


सम्मान के लिए छात्र आमंत्रित: एजुकेशन सोसायटी के सचिव जफर अली फारूकी ने पे्रसवार्ता में बताया कि मैरिट सूची में कक्षा पांच से बारहवीं के छात्र हैं। सम्मान के लिए छात्रों से आवेदन आमंत्रित किया गया था। सम्मान का कार्यक्रम मोहसिने मिल्लत स्वतंत्रता सेनानी हजरत मौलाना अली फारूकी अलैहिर्रहमा की याद में तीन सालों से चल रहा है।


आधुनिक शिक्षा से जुड़ेंगे मदरसे: मदरसों को आधुनिक शिक्षा से जोडऩे के लिए काम चल रहा है। इसके लिए विज्ञान और कंप्यूटर की शिक्षा दी जा रही है। रायपुर में 37 मदरसे हैं। इनमें बीस से अधिक मदरसे पंजीकृत हैं। वहीं राज्य में साढ़े तीन सौ से अधिक मदरसे हैं। मदरसों में बच्चों को देश प्रेम और धर्म की शिक्षा दी जा रही है। इसे कट्टरता से जोड़कर देखने वालों की नजर सही नहीं है(दैनिक भास्कर,रायपुर,5.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।