मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2010

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालयःपीटीईटी काउंसिलिंग 9 अगस्त से

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर आयोजित प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी)-2010 का परिणाम गुरुवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 1 लाख 84 हजार 384 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और 1 लाख 77 हजार 495 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।


पीटीईटी समन्वयक प्रो. एके मलिक ने बताया कि परीक्षा में कला संकाय में 50 हजार 338, विज्ञान संकाय में 10 हजार 984 व वाणिज्य संकाय में 2 हजार 679, यानि कुल 64 हजार 1 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। राज्य सरकार की ओर से तय मापदंडों के आधार पर संकायवार व श्रेणीवार वरीयता तय कर उन्हीं अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, जिन्होंने 240 अथवा उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।


कुछ श्रेणियों की कटऑफ 240 से ज्यादा रही है। पीटीईटी समन्वयक समिति की ओर से एक-दो दिन में कटऑफ अंकों की जानकारी जारी कर दी जाएगी। परिणाम की जानकारी पीटीईटी की वेबसाइट www.india relults.com और www. uniindia.net पर उपलब्ध रहेगी।


एसएमएस भी किए

इस बार पीटीईटी समन्वयक समिति की ओर से एसएमएस की सुविधा भी शुरू की गई है। सफल अभ्यर्थियों को परिणाम की जानकारी आवेदन पर अंकित मोबाइल पर भी एसएमएस के जरिए दे दी गई है, ताकि उन्हें समय पर परीक्षा परिणाम की जानकारी मिल जाए और वे समय पर काउंसलिंग में शामिल हो सकें।


काउंसलिंग 9 अगस्त से


पीटीईटी की काउंसलिंग 9 अगस्त से शुरू होगी। इस संबंध में पीटीईटी समन्वयक समिति की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रो. मलिक ने बताया कि इस संबंध में काउंसलिंग का विस्तृत कार्यक्रम शुक्रवार को जारी किया जाएगा।


एसबीसी को मिला आरक्षण


स्कूल शिक्षा के प्रमुख शासन सचिव अशोक संपतराम ने राजस्थान प्री टीचर्स एजुकेशन टेस्ट के समन्वयक प्रो. एके मलिक को पत्र भेजकर पीटीईटी में विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) के विद्यार्थियों को एक फीसदी आरक्षण देने के निर्देश दिए थे। इसके तहत 2 अगस्त तक इस संबंध में निर्धारित दस्तावेज के साथ संबंधित आवेदकों से जानकारी मांगी गई थी। तय तिथि तक निर्धारित प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता के आधार पर आरक्षण दिया गया है।


रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें(दैनिक भास्कर,जोधपुर,6.8.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।