मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 अगस्त 2010

बीआइटी सिंदरी देश में नं 1

झारखंड में सरकारी क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज बीआइटी सिंदरी को देश में सबसे बेहतर रिटर्नवाला संस्थान होने का गौरव मिला है. बेहतर रिटर्न यानी पढ़ाई के लिए जो फीस आप देते हैं, इसकी तुलना में प्लेसमेंट के बाद अच्छा वेतन. बीआइटी सिंदरी को गुणवत्ता के लिहाज से देश का सबसे सस्ता इंजीनियरिंग कॉलेज माना जा सकता है. साप्ताहिक पत्रिका आउटलुक ने यह सर्वे रिपोर्ट प्रकाशित की है. गौरतलब है कि बीआइटी सिंदरी तत्कालीन बिहार से ही राज्य का एक प्रतिष्ठित कॉलेज रहा है.

अब झारखंड सरकार के विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग के तहत कार्यरत इस संस्थान में वर्ल्ड बैंक के टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम (टेकिप) के फ़ंड से पठन-पाठन में सुधार के कई कार्यक्रम चल रहे हैं.

प्लेसमेंट में साथ नहीं :
राष्ट्रीय फलक पर अपनी खास जगह बनाते राज्य के इस तकनीकी संस्थान को अपनों का ही साथ नहीं मिल रहा. झारखंड की कई कंपनियां, जो पहले बीआइटी सिंदरी में प्लेसमेंट के लिए जाती थीं, अब कैंपस सेलेक्शन बंद कर दिया है. यहां तक कि ये कंपनियां यहां के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराने में भी आनाकानी करती हैं. संस्थान प्रबंधन को इसकी कोई ठोस वजह भी नहीं बतायी गयी है.

आलम यह है कि कोल इंडिया को कैंपस में आमंत्रित करने के लिए बीआइटी, सिंदरी प्रबंधन ने राज्यपाल से लेकर कोल इंडिया के आला अधिकारियों तक को चिट्ठी लिखी. यही नहीं, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, मेकन व डीवीसी भी इस संस्थान में रुचि नहीं लेती. टाटा स्टील व टाटा मोटर्स क्रमश: 2001-02 व 2002-03 के बाद यहां नहीं आयीं(प्रभात ख़बर,रांची,6.8.2010).

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।