डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय की अकादमिक काउंसिल में विद्यार्थियों को प्रतिनिधित्व दिलाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। काउंसिल में मैरिट में आने वाले, एनसीसी, खेल, एनएसएस गतिविधियों आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 छात्र नामांकित किए जाएंगे। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. यूएस गुप्ता ने इन गतिविधियों से जुड़ी शाखाओं के प्रभारियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सूची छात्र कल्याण कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय को भेजने के लिए कहा है। गौरतलब है कि केंद्रीय विवि अधिनियम-2009 के तहत विवि की अकादमिक काउंसिल में विद्यार्थियों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है, ताकि वह अपनी समस्याओं एवं सुझावों को काउंसिल के सामने रख सकें।
अनुशासन समिति गठित- पत्रकारिता विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ. ललित मोहन ने दो सदस्यीय अनुशासन समिति गठित की है। समिति में डॉ. अलीम अहमद खान एवं डॉ. अनिल पुरोहित हैं। यह समिति रैगिंग एवं अनुशासनहीनता जैसी गतिविधियों को नियंत्रित करेगी।
आज काउंसिलिंग प्रशिक्षण- मनोविज्ञान विभाग में नेशनल एड्स कंट्रोल परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली के तत्वाधान में एड्स पर केंद्रित अखिल भारतीय प्रशिक्षण 9 अगस्त से शुरू होगा। 20 अगस्त तक चलने वाले प्रशिक्षण में विभिन्न विद्वानों के व्याख्यान भी होंगे। यह जानकारी प्रो. पीके राय ने दी(दैनिक भास्कर,सागर,9.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।