मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2010

आरमेटःप्रथम चरण में 2150 ने दी जॉइनिंग

आरमेट की प्रवेश प्रक्रिया का पहला चरण खत्म हो चुका है। प्रथम चरण की काउंसलिंग के बाद 2150 अभ्यर्थियों ने जॉइनिंग दी है। राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज की निगाहें अब दूसरे चरण पर हैं। प्रशासन सीधे प्रवेश या ऑनलाइन काउंसलिंग विकल्प पर चर्चा में जुटा है।

कॉलेज ने पहले चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग में 2 हजार 872 अभ्यर्थियों को आरमेट की सीटें आवंटित की। इनमें से 2150 अभ्यर्थियों ने प्रबंधन संस्थानों में उपस्थिति दी है। आरमेट में कुल 8,772 अभ्यर्थी उत्तीर्ण रहे हैं। प्रशासन द्वितीय चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग अगस्त के दूसरे सप्ताह में कराएगा। पहले दौर में अभ्यर्थियों के रूझान को देखते हुए प्रशासन योजना में बदलाव का इच्छुक है।

काउंसलिंग या सीधे प्रवेश
पहले दौर में आवंटित सीटों में 2150 अभ्यर्थियों ने ज्वाइनिंग दी है। जबकि 722 अभ्यर्थियों ने मनमाफिक संस्थान नहीं मिलने या अन्य कारणों से ज्वाइनिंग नहीं दी है। प्रशासन सीधे प्रवेश या दूसरे चरण की काउंसलिंग पर विचार कर रहा है। संभवत: शुक्रवार को होने वाली कार्यकारी परिषद की बैठक में इस पर विचार-विमर्श होगा। मालूम हो कि ऑनलाइन काउंसलिंग के पहले दौर में 3,008 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

फैक्ट फाइल
आरमेट में उत्तीर्ण- 8,772
कुल सीटें- 9680
कॉलेज- 138
सरकारी कॉलेज- 16
सरकारी सीटें- 175
एसएफएस सीटें- 535(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,6.8.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।