मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 अगस्त 2010

डीयूःअंग्रेजी चाहिए तो अब भी अच्छे मौके

दिल्ली विश्वविद्यालय में एक बार फिर से दाखिले होंगे। कल ओबीसी के छात्रों के दाखिले का अंतिम दिन था। कॉलेजों में बचीं सीटें अब जनरल कैटगरी को दे दी जाएगी। जनरल कै टगरी के लिए दाखिले सोमवार से शुरू होंगे। छात्रों को थोड़ी मुस्तैदी दिखानी होगी क्योंकि कई कॉलेजों में "पहले आओ पहले पाओ" के तहत होंगे। सबसे ज्यादा मौके आर्टस संकाय में हैं। आउट ऑफ कैं पस में अभी मौके मौजूद हैं । भारती कॉलेज में करीब 100 सीटें खाली हैं । कॉलेज में ओबीसी सीटें ज्यादा खाली हैं। अंग्रजी में सबसे ज्यादा मौके हैं । यहां करीब 15 सीटें अंग्रजी में खाली हैं । कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रमोदिनी वर्मा का कहना है कि भारती कॉलेज में ओबीसी की काफी सीटें खाली हैं । यह जनरल कै टगरी के लिए अच्छा मौका होता है । वहीं दूसरी ओर साउथ कैंपस के रामलाल कॉलेज में इसका उलट देखने को मिल रहा है । रामलाल कॉलेज के प्राचार्य वी.के .शर्मा का क हना है कि रामलाल कॉलेज में ओबीसी के दाखिले इस बार अच्छे हुए हैं । हालांकि यह क हना गलत होगा कि हमारे यहा सीटें ही नही बची हैं । यह सीटें ज्यादा नहीं है । रामलाल कॉलेज में करीब 10 सीटों पर दाखिला होगा। यहां भी आर्ट स में सबसे ज्यादा सीटें खाली हैं । राजधानी कॉलेज में भी ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं है। कॉलेज में कामर्स में करीब 10 सीटें खाली हैं । कॉलेज की प्राचार्या विजय लक्षमी पंडित का मानना है कि कॉलेज में ओबीसी के लिए क ई कोर्सों में ज्यादा दाखिले हो गए हैं । कॉलेज में कि सी भी कोर्स में सीटें बाकी नहीं है । कामर्स में भी अतिरिक्त सीटें भरी जा रही हैं । कॉलेज में कामर्स के दाखिले के लिए क ट ऑफ 85 प्रतिशत रखी गई है । यह दाखिले भी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होंगे। हालांकि अलग-अलग कॉलेज अपने यहां की खाली सीटों को भरने के लिए अलग-अलग तरीकों से दाखिला क रते हैं ।कु छ कॉलेज पुराने आवेदन लेते हैं तो कु छ क टऑफ भी निकालते हैं । इस प्रक्रि या में आमतौर पर कटऑफ नहीं निकाली जाएगी पर अंतिम क टऑफ के आधार पर दाखिला होता है । वहीं नॉर्थ कैं पस में मौके बेह द क म है । हं सराज कॉलेज के प्राचार्य वी.के .क्वात्रा का क हना है कि उनके यहां संभावनाए न के बराबर है । वहीं कॉमर्स के प्रतिष्ठित कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में सीटें पहले ही भर चुकी है ।

कहां हैं मौके

नॉर्थ कैं पस में नहीं है बहुत मौके

आउट ऑफ कैं पस कॉलेज में अवसर

आर्ट्स में हैं सबसे अधिक अवसर(हिंदुस्तान,दिल्ली,7.8.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।