यूपीटीयू काउंसलिंग में छात्रों को मिल रहे अलॉटमेंट लेटर में कालेजों में रिपोर्टिग की तारीख 21 अगस्त बताई जा रही है। ऐसे में अंतिम दिनों में काउंसलिंग कराने वाले छात्रों को यह चिंता सता रही है कि वे 21 अगस्त को कैसे संबंधित कालेज में रिपोर्टिग कर सकेंगे। इस संबंध में एमआईईटी के डायरेक्टर प्रो. एके सोलंकी ने बताया कि उन छात्रों को अतिरिक्त दिन दिए जाएंगे। उनके अनुसार री काउंसिलिंग प्रक्रिया तीन दिन चलेगी। 20 को रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र 21 को च्वॉइस लॉक करेंगे और 22 को उन्हें अलॉटमेंट लेटर दिया जाएगा। च्वॉइस लॉक के बाद तीन दिन छात्रों को फीस जमा करने के लिए दिए जाते हैं। ऐसे में 24 तक काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होगी। प्रो. सोलंकी के मुताबिक ऐसे छात्रों को अलॉटमेंट लेटर में अपने दाखिले वाले कालेजों में रिपोर्टिग के लिए अवश्य ही कुछ अतिरिक्त दिन का समय दिया जाएगा।
स्लो प्रोसेस में यूपीटीयू री-काउंसलिंग
यूपीटीयू की रीकाउंसलिंग अब स्लो प्रोसेस में पहुंच गई है। अब छात्र-छात्राओं की लंबी कतारें नहीं होती। गिने चुने कुछ छात्र ही रीकाउंसिलिंग में पहुंच रहे हैं। एमआईईटी में रविवार से एससी अभ्यर्थियों की स्पेशल री काउंसिलिंग हुई। बीटेक, बीएचएमसीटी व बीआर्किटेक्चर की रीकाउंसिलिंग में केवल बीटेक में ही कुछ अभ्यर्थी पहुंचे। बीएचएमसीटी में एमआईईटी में केवल एक और सभी 14 सेंटर में केवल दो अभ्यर्थियों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया। बीआर्किटेक्चर में एक भी अभ्यर्थी एमआईईटी में नहीं पहुंचा। बीटेक में 110 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। सोमवार को इन छात्रों की च्वॉइस लॉक होगी(दैनिक जागरण,मेरठ,9.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।