डीयू फिर से एक बार जलसे के लिए तैयार हो गया है। डीयू ने छात्र संगठनों के चुनावों की घोषणा क र दी है । डूसू के चुनाव तीन सितंबर को होंगे। मंगलवार को रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा की गई घोषणा के अनुसार वर्ष 201011 के लिए होने वाले डूसू चुनाव सुप्रीम कोर्ट द्वारा लागू नियमों के आधार पर ही होंगे। डूसू चुनाव के लिए प्रोफेसर गुरमीत सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी, प्रो. जे.एम.खुराना को मुख्य रिटर्निंग अधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी डॉ. राजेश टंडन को बनाया गया है। चुनाव के दौरान उम्मीदवार डीयू कैं पस और कॉलेजों में चयनित जगहों के सिवाय और कहीं भी हैंडमेड पोस्टर नहीं लगा सकेंगे। चुनाव के लिए नामांकन 24 अगस्त की शाम तीन बजे तक करवाया जा सक ता है। चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों की सूची 24 अगस्त को पांच बजे जारी क र दी जाएगी। 25 अगस्त तक उम्मीदवारों को बैंक ड्राफ्ट जमा कराना होगा। उम्मीदवार 26 अगस्त दोपहर 12 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों की अंतिम सूची 26 अगस्त को लगा दी जाएगी। तीन सितंबर को दिन की कक्षाओं के लिए सुबह 8: 30 बजे से लेक र 12:30 बजे तक मतदान होंगे और शाम की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र शाम को चार बजे से लेकर आठ बजे तक मतदान क र सकें गे। मतों की गणना का स्थान और तिथि बाद में घोषित की जाएंगी। प्रो. सिंह ने बताया कि नामांक न पत्र मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे। मतदान के 24 घंटे पहले यानी दो सिंतबर से प्रचार बंद हो जाएंगे। इसके साथ ही डीयू परिसर में चार जगह गांधी भवन, मुख्य द्वार, डूसू कार्यालय के सामने ही उम्मीदवार हैंड मेड पोस्टर लगाएंगे और कॉलेजों में कॉलेज प्रशासन द्वारा निर्धारित जगहों पर ही पोस्टर लगाए जाएंगे। इस वर्ष प्र्रचार में उम्मीदवार किसी भी वाहन का इस्तेमाल नहीं क र सकते हैं(हिंदुस्तान,दिल्ली,4.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।