अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में छात्रों के प्रवेश व कर्मचारियों की भर्ती में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्गो को मिलने वाले आरक्षण अधिकारों पर अमल न होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री से कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी प्रवक्ता रामनाथ कोविंद ने इस मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से भी आग्रह किया है कि वे दलितों की इतनी चिंता करते हुए दिखते हैं तो उनके अधिकारों के लिए दखल दें। कोविंद ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जानबूझकर इन वर्गो को कोई न कोई बहाना बनाकर आरक्षण अधिकार से वंचित रखने का काम किया जा रहा है, जबकि यह केंद्रीय विश्वविद्यालय है, जिसका वित्तपोषण व प्रशासन भारत सरकार करती है। उन्होंने इस स्थिति के लिए संप्रग सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसके कुछ नेता मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए इस तरह के हालात पैदा कर रहे हैं। वह इसे अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के निर्णयों का उल्लेख करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जब यह साफ हो चुका है कि यह केवल अल्पसंख्यकों की संस्था नहीं है, फिर भी प्रधानमंत्री व उनके मंत्री, खासकर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद मुस्लिम समुदाय को यह आश्वासन दे रहे हैं कि एएमयू को अल्पसंख्यक संस्था का दर्जा दे दिया जाएगा(दैनिक जागरण,दिल्ली,8.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।