ई-गवर्नेंस , डिजिटल लर्निंग ,ई-हेल्थ, ई-एग्रीकल्चर इत्यादि क्षेत्रों में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल तथा नवीनतम पहल और सफल प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी को ई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि राज्यमंत्री अगाथा संगमा ने यह पुरस्कार प्रदान किया। कुलपति डॉ. रजनीश अरोरा, डीन डॉ. एन पी सिंह एवं रजिस्ट्रार एच एस बैंस ने पुरस्कार ग्रहण किया। हैदराबाद में आयोजित समारोह में देश के कई विश्वविद्यालयों ने भागीदारी की। समारोह में सर्वश्रेष्ठ संस्था का चयन दो भागों में किया जाता है। पहले निर्णायक समिति निर्धारित मापदंडों के अनुसार सूची तैयार करती है तथा आम जनता को वोट के लिए आमंत्रित करती है। सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाली संस्था को ई-इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष कुल 448 नामांकन प्राप्त हुए जिनमें से निर्णायक समिति ने केवल 26 को ही पब्लिक वोटिंग के लिए चुना। डिजिटल लर्निग केटेगरी में पीटीयू ने ई-ब्रिज, लर्निंग मनेजमेंट सिस्टम एवं कंप्यूटर बेस्ड ट्यूटोरियल नामक तीन परियोजनाओं को प्रस्तुत किया, जिसे जूरी ने सर्वश्रेष्ठ घोषित किया। सिटिजन्स चोईस अवार्ड्स में पीटीयू को सर्वश्रेष्ठ आईसीटी इनेबल्ड यूनिवर्सिटी तथा सर्वश्रेष्ठ ओपन एवं डिस्टेन्स लर्निंग इनिशिएटिव के लिए सम्मानित किया गया। कुलपति श्री अरोरा ने विवि की भावी योजनाओं की जानकारी देते भरोसा दिलाया कि पी टी यू की पूरी टीम नई तकनीकों का इस्तेमाल कर देश के कोने कोने में उच्च शिक्षा पहुंचाने के लिए समर्पित है। डीन डॉ. सिंह ने कहा कि आज देश को नोलेज सोसायटी की आवश्यकता है। इसके बिना विश्र्व में अपना वर्चस्व कायम करना कठिन होगा। पीटीयू के रजिस्ट्रार श्री बैंस ने कहाकि पीटीयू संचार व सूचना प्रौद्योगिकी के उचित इस्तेमाल के लिए पहल कर सदैव ही विद्यार्थियों को नवीनतम सुविधाएं प्रदान करती रहेगी(दैनिक जागरण,भोपाल,7.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।