मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अगस्त 2010

नालंदा विश्वविद्यालय विधेयक मानसून सत्र में ही होगा पारित

बिहार में विश्वविख्यात नालंदा विश्वविद्यालय को नए सिरे से जीवित करने के लिए शुरू हुई कवायद के बीच सोमवार को दिल्ली में मेंटर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में मेंटर ग्रुप के अध्यक्ष अम‌र्त्य सेन व दूसरे सदस्यों समेत विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी हिस्सा लिया। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में नालंदा विश्वविद्यालय को रूप देने पर चर्चा हुई। कृष्णा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इसी संसदीय सत्र में नालंदा विश्वविद्यालय विधेयक पेश करेगी। उन्होंने बिहार सरकार की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस विश्वविद्यालय के लिए 446 एकड़ की जमीन मुफ्त उपलब्ध कराई है। अम‌र्त्य सेन ने भी विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में हो रहे काम पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि यह अनूठा विश्वविद्यालय होगा। उन्होंने कहा कि विश्व के दूसरे विश्वविद्यालयों से संपर्क जरूरी होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशा जताई कि सरकार इस विधेयक को जल्द से जल्द संसद से पारित करवा लेगी। उन्होंने सुझाव के सुर में कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि विधेयक स्थायी समिति के विचारार्थ न जाए। जवाब में कृष्णा ने आश्वासन दिया कि विधेयक अगस्त में ही पारित हो जाएगा। नीतीश ने यह भी आग्रह किया कि गवर्निग बाडी बनने तक यही मेंटर ग्रुप बरकरार रहे और दिशा निर्देशित करे। बैठक में सिंगापुर के विदेश मंत्री जार्ज यो, बीजिंग विश्वविद्यालय के प्रो0 वांग बैंगवी, हारवर्ड के प्रो0 सुगाता बोस, लार्ड मेघनाद देसाई, राज्यसभा सदस्य एनके सिंह जैसे कई दूसरे विद्वान एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल थे(दैनिक जागरण,दिल्ली,3.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।