यूजीसी के नियमों के अनुसार कॉलेजों के अकादमिक मामलों के लिए यूनिवर्सिटी में बनाई गई कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल न तो कॉलेजों के लिए फंड जारी कर रही है और न ही अध्यापकों को अपग्रेड करने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चला रही है।
कॉलेजों में टीचर्स ने डेवलपमेंट काउंसिल का नाम तो सुना है, लेकिन इसका काम कभी नहीं देखा। टीचर्स का कहना है कि कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के काम में टीचर्स शामिल नहीं किए जा रहे हैं। कॉलेज यूनिवर्सिटी को हर साल दाखिला फीस के तौर पर लाखों रुपए दे रहे हैं, लेकिन बदलते दौर में टीचर्स को अपग्रेड करने के लिए कोई ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं करवाया गया।
काउंसिल का काम : यूजीसी की रिकमेंडेशन के बाद 1980 में यूनिवर्सिटी में कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल बनाई गई थी। इस काउंसिल का कार्य कॉलेजों में शुरू होने वाले प्रत्येक कोर्स के लिए सिलेबस तैयार करना और कॉलेजों के टीचर्स को अपग्रेड करना था। इसके अलावा प्रिंसिपल्स की ओरिएंटेशन भी इसी काउंसिल के तहत करवाई जानी तय है। साथ ही कॉलेजों की समस्याओं को यूजीसी व अन्य फंड देने वाली अथॉरिटी के सामने रखना, इंस्पेक्शन करवाना व कॉलेजों के नियमों व शिकायतों पर ध्यान देना इसी काउंसिल का काम है।
टीचर्स को अपग्रेड करना जरूरी
जीएनडीयू के पूर्व वाइस चांसलर एसपी सिंह ने बताया कि कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल महत्वपूर्ण विंग है। कॉलेजों में किसी भी नए कोर्स को लागू करना व प्लान बनाना काउंसिल का काम है। उनके समय में कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल ने प्रिंसिपल्स के ओरिएंटेशन प्रोग्राम करवाए थे और टीचर्स को भी ट्रेनिंग देकर अपग्रेड किया था। बदलते समय में टीचर्स को अपग्रेड करना जरूरी है। उनके समय काउंसिल ने टीचर्स की रिसर्च के लिए बजट भी दिलवाया था, लेकिन अब प्रिंसिपल्स व टीचर्स की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सीधी बात
रिपोर्टर. कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के तहत प्रिंसिपल्स की ओरिएंटेशन क्यों नहीं हो सकी?
हुंदल . काउंसिल प्रिंसिपल्स को देश के दूसरे हिस्सों में शिक्षा की स्थिति जानने के लिए भेज रही है। बीते समय कुछ कारणों से प्रिंसिपल्स के ओरिएंटेशन प्रोग्राम नहीं हो सके जो इस साल करवाए जाएंगे।
रिपोर्टर. टीचर्स के लिए भी काउंसिल के तहत कोई ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं करवाए गए?
हुंदल . टीचर्स के लिए यूजीसी सेमिनार व वर्कशॉप करवा रही है, जिससे वे अपग्रेड हो रहे हैं। काउंसिल के पास टीचर्स को देने के लिए फंड नहीं आता और न ही किसी कॉलेज को कभी फंड दिया गया।
रिपोर्टर. टीचर्स के रिसर्च वर्क के लिए कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल में फंड की कोई व्यवस्था है?
हुंदल . रिसर्च का स्तर बहुत बड़ा होता है, जिसके बजट को पूरा करना काउंसिल के बस की बात नहीं है। ऐसे किसी फंड की व्यवस्था नहीं है।
रिपोर्टर. पूर्व वीसी एसपी सिंह के समय में इसी काउंसिल ने रिसर्च के बजट की व्यवस्था भी की गई थी और टीचर्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम भी लगाया गया था?
हुंदल . वह नियमों के मुताबिक ही काम कर रहे हैं। इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं(राजीव शर्मा,दैनिक भास्कर,जालंधर,7.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।