मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2010

प्रवेश परीक्षाओं के अंक भी जान सकेंगे जामिया के छात्र

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने कार्य प्रणाली में पारदर्शिता बरतने के क्षेत्र में एक और अहम फैसला लिया है। अब प्रवेश परीक्षाओं, साक्षात्कार आदि के परिणाम के साथ प्रतिभागी द्वारा प्राप्त किए गए अंकों की सूची भी ऑनलाइन जारी की जाएगी। इस नए प्रावधान के बाद जामिया शायद पहला ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है, जहां प्रवेश परीक्षा के परिणाम के साथ अंकों की सूची भी जारी की जाएगी। नए प्रावधान से जहां विश्वविद्यालय के कामकाज में पारदर्शिता आने की उम्मीद की जा रही है। वही छात्रों को भी यह जानने का मौका मिल सकेगा कि उनके प्रयासों में कितनी कमी रह गई। जामिया के कुलपति नजीब जंग द्वारा कार्यालयी कामकाज में पारदर्शिता बरतने के प्रयासों के तहत अब सभी प्रवेश परीक्षाओं व साक्षात्कारों के अंक ऑनलाइन जारी करने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से जहां दाखिले अथवा नौकरी के लिए आवेदन करने वाले किसी भी प्रतिभागी द्वारा प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाना आसान नही होगा, वही परीक्षा में उनका प्रदर्शन भी सबसे सामने होगा। इतना ही नहीं परीक्षा परिणाम के साथ ही अंकों की सूची जारी करने से कामकाज में तेजी भी आ सकेगी। प्रशासन के इस फैसले ने जामिया मिल्लिया को उन विश्वविद्यालयों की कतार से अलग खड़ा कर दिया है जो केवल सफल उम्मीदवारों की सूची जारी करने के पक्षधर हैं और सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगने पर भी तमाम तरह की दलीलें पेश करते है। इस बाबत जामिया की प्रवक्ता डा. सिमी मल्होत्रा का कहना है ऑनलाइन अंक जारी करने का फैसला जामिया प्रशासन द्वारा कामकाज में पारदर्शिता बरतने के उद्देश्य से लिया गया है। उन्होंने बताया कि अक्सर परीक्षाओं में असफल रह जाने वाले उम्मीदवार प्रशासन के कामकाज पर उंगली उठाते रहते है। नए प्रावधान से अब वे अपना दोष किसी और के सिर नही मढ़ सकेंगे। इसके अलावा नए प्रावधान से उम्मीदवारों को यह जानने का भी मौका मिल सकेगा कि उनके और सफल रहे प्रतिभागियों के बीच फासला कितना और क्यों रह गया(राष्ट्रीय सहारा,दिल्ली,9.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।