लखनऊ विश्वविद्यालय मे सेमेस्टर प्राणाली के अन्तर्गत दो, तीन, पांच, सात व नवे सेमेस्टर की फीस जमा करने की अंतिम तिथि बाकर 10 अगस्त कर दी गयी है। विलम्ब शुल्क के साथ फीस को 17 अगस्त तक जमा किया जा सकता है। यह जानकारी विवि के कुलसचिव जी.पी. त्रिपाठी ने दी। उन्होने बताया कि पहले के आदेश के अनुसार इन सेमेस्टरो की फीस जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त घोषित की गयी थी, विद्यार्थी एक हजार रुपए विलम्ब शुल्क के साथ इसे 12 अगस्त तक जमा कर सकते थे। इस आदेश मे संशोधन करते हुए फीस जमा करने की अंतिम तिथि को बा दिया गया है। इसके पश्चात किसी भी दशा मे फीस नही जमा हो सकेगी(राष्ट्रीय सहारा,लखनऊ,9.8.2010)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।