मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 अगस्त 2010

क्षेत्रीय स्तर पर मीडिया कोर्स चलाएगी सरकार

अर्थव्यवस्था में मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस सेक्टर की कुशल मानव संसाधन जरूरत को पूरा करने के लिए शुरू हुये स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत सरकार ने अब प्रिंट , टीवी पत्रकारिता, कॉर पोरेट कम्यूनिकेशन और विज्ञापन शिक्षा पर विशेष जोर देने का फैसला कि या है । इसके लिए देश में क्षेत्रीय स्तर पर भारतीय जनसंचार संस्थान के चैप्टर यानी शाखायें खोली जाएंगी। यह घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने दिल्ली में भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के 43वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुये की। सोनी ने कहा कि यह परियोजना आगामी 12वीं पंचवर्षीय योजना का हिस्सा बनेगी। इसके लिए केंद्र सरकार आयोजना व्यय का निर्धारण करेगी। फि लहाल इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आगामी अकादमिक सत्र से जम्मू एवं कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, मिजोरम में क्षेत्रीय सें र काम करना शुरू कर देंगे। शुरुआती स्तर पर इसकी सुविधायें संबंधित राज्य सरकारें मुहैया कर रही हैं । इसके अलावा 12वीं पंचवर्षीय योजना में आई आई एमसी की तर्ज पर पूर्ण सुविधाओं वाले चार संस्थान खोले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।