मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

07 अगस्त 2010

सितंबर में तैयार होंगे डीयू-जामिया के हॉस्टल

राष्ट्रमंडल खेलों के मद्देनजर दिल्ली विश्र्वविद्यालय के कालेजों के हास्टलों और जामिया के हास्टलों को सजाने संवारने का काम जारी है। सितंबर के मध्य तक इनको राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति को सौंप दिया जाएगा। लेकिन जल्दबाजी में करवाए जा रहे कामों का असर निर्माण की गुणवत्ता पर पड़ना लाजमी है। डीयू और जेएनयू के हास्टलों के रिनोवेशन को तेज कर दिया गया है। खेलों के बाद जब छात्र वापस हास्टल में आएंगे तो उन्हें सब बदला-बदला लगेगा। डीयू के रामजस, श्रीराम कालेज आफ कामर्स, हिंदू कालेज, किरोड़ीमल कालेज, दौलत राम कालेज, मिरांडा हाउस कालेज, सेंट स्टीफंस कालेज के हास्टलों में खेलों के दौरान मेहमान रहेंगे। इन कालेजों के प्रशासन को करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है। श्रीराम कालेज आफ कामर्स के प्राचार्य डा. पीके जैन का कहना है कि उनके हास्टल में 100 कमरों को अतिथियों के रहने के चयनित किया गया है। इनको सजाने संवारने और उसमें सभी बेहतर व्यवस्थाओं के लिए कालेज प्रशासन को फिलहाल 1 करोड़ 10 लाख दिए गए हैं। निर्माण की लागत बढ़ गई है। खर्चा 1 करोड़ 54 लाख तक पहुंच सकता है। हास्टल में फ्लोरिंग, वॉल को बेहतर करने के अलावा इलेक्टि्रसिटी, टॉयलेट, बिस्तर, टेबल-चेयर सहित सभी आधुनिक सुविधाओं को मुहैया करवाया जाएगा(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,7.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।