मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2010

उत्तराखंडःमेडिकल कॉलेजों में यूएपीएमटी आज

उत्तराखंड के मेडिकल कालेजों में बीएएमएस व बीएचएमएस की सरकारी कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए उत्तराखंड आयुष प्री-मेडिकल टेस्ट (यूएपीएमटी) रविवार को राज्य के चार केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड तकनीकी विवि करा रहा है। बीएएमएस की 185 व बीएचएमएस की 25 सीटों के लिए 1700 से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। लंबे इंतजार के बाद राज्य के आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों की सरकारी कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा आज आयोजित की जा रही है। बीएएमएस के लिए राज्य के पांच कालेजों ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, हरिद्वार, राजकीय आयुर्वेदिक कालेज, गुरुकुल कांगड़ी, उत्तरांचल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज देहरादून, हिमालयी आयुर्वेदिक कालेज श्यामपुर, ऋषिकेश व पातंजलि आयुर्वेदिक कालेज, हरिद्वार की कुल 185 सीटें और बीएचएमएस के इकलौते कालेज चंदोला होम्योपैथिक कालेज, रुद्रपुर की 25 सीटें इस परीक्षा के माध्यम से भरी जानी है। परीक्षा के लिए देहरादून, नैनीताल, श्रीनगर व अल्मोड़ा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूटीयू के प्रति कुलपति प्रो. एचसी नैनवाल ने बताया कि परीक्षा के सभी तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने बताया कि यूपीएमटी की तर्ज पर इस बार प्रोविजनल परिणाम जारी नहीं किया जाएगा। एक ही बार में फाइनल परिणाम जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुबह 10 से एक बजे के बीच संपन्न होगी। परीक्षा के लिए 200 अंक निर्धारित किए गए हैं(दैनिक जागरण,देहरादून,8.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।