मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2010

राजस्थानःशारीरिक शिक्षकों के पद बहाल

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षकों के पद फिर से बहाल कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि गत माह राज्य में शारीरिक शिक्षकों के 315 पद समाप्त कर दिए गए थे। 30 जुलाई को मुख्यमंत्री की उदयपुर यात्रा के दौरान शारीरिक शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। उसी दिन मुख्यमंत्री ने पद बहाली के निर्देश दे दिए थे।

राज्य के 11 जिलों में शारीरिक शिक्षकों के पद समाप्त कर दिए गए थे। इनमें प्रथम श्रेणी के 12, द्वितीय श्रेणी के 81 व तृतीय श्रेणी के 222 पद शामिल थे। इसका कारण बीकानेर निदेशालय में मुख्य लेखाघिकारी के यहां त्रुटि को बताया गया था। हाल ही जारी आदेशों में उदयपुर के जिला शिक्षा अघिकारी [माध्यमिक द्वितीय] के कार्यायल में लिपिकीय त्रुटि को बताया गया है।

जांच और कार्रवाई की मांग
-राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने मामले की विस्तृज जांच की मांग की है। उदयपुर जिलाध्यक्ष भैरूसिंह राठौड ने बताया कि उन्हें पूर्व में बीकानेर से त्रुटि बताई गई थी और अब स्थानीय स्तर पर त्रुटि बताई जा रही है। जबकि यहां के अघिकारी स्पष्ट कह चुके हैं कि यहां से पद समाप्त करने का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया। उदयपुर में 28 विद्यालयों में से शारीरिक शिक्षकों के पद समाप्त कर दिए गए थे। अगर लिपिकीय त्रुटि है भी तो 11 जिलों में कैसे हो सकती है(राजस्थान पत्रिका,उदयपुर,8.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।