मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2010

पानीपतः रैंगिग की तो ताउम्र भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

कालेज गोइंग स्टूडेंट्स ने अपने जूनियर या कैंपस में रैगिंग की तो उनका करेक्टर दागदार हो जाएगा। इसका खामियाजा ऐसे स्टूडेंट्स को साल दो साल नहीं बल्कि ताउम्र भुगतना पड़ेगा। विश्वविद्यालय ने कालेज कैंपस में रैगिंग की घटनाओं को कम करने के लिए स्टूडेंट्स के कालेज द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र पर कैंपस की रिपोर्ट दर्ज करने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय में इसके आदेश प्रदेश के सभी कालेज प्रमुखों को जारी कर दिए हैं।

देने होंगे शपथ पत्र

कालेज स्टूडेंट्स को एडमिशन फार्म के साथ मार्क्‍ससीट, चरित्र प्रमाण पत्र के साथ रेगिंग न करने का स्वयं के साथ अपने परिजनों का शपथ पत्र भी देना होगा। स्टूडेंट्स को कोर्ट से शपथ पत्र सत्यापित करवाना होगा। एडमिशन के बाद शपथ पत्र देने को कालेज स्टूडेंट्स अजीबो गरीब मान रहे हैं। स्टूडेंट्स का मानना है कि विश्वविद्यालय के इस फैसले से एक विद्यार्थी के ऊपर सौ से दो सौ रुपए तक का अतिरिक्त भार बढ़ जाएगा।

ये लिखवाना होगा
विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शपथ पत्र में अपना नाम, पूरा पता स्पष्ट करना होगा। इसके साथ युवाओं को शपथ पत्र में यह साफ करना होगा कि कालेज कैंपस में मुझसे रेगिंग की कोई घटना होती है या जांच में मैं दोषी मिलता हूं तो कालेज प्रशासन किसी भी प्रकार का फैसला ले सकता है। अभिभावकों को लिखना होगा कि उनके बेटे से किसी प्रकार की रेगिंग की घटना होती है तो कालेज प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले को मानेंगे।

विश्वविद्यालय के नए फैसले की पालना करने पर विद्यार्थियों को कालेज की बजाय कोर्ट में शपथ पत्र बनवाने और सत्यापन करवाने की लाइन में लगना होगा। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई तो प्रभावित होगी साथ में पैसा भी बरबाद होगा। कालेज में शपथ पत्र जमा करवाने के लिए विद्यार्थियों को एक फिर लाइन में लगना होगा। इससे विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ जाएगी।

रैगिंग करना सामाजिक अपराध है। विश्वविद्यालय ने चरित्र प्रमाण पत्र पर स्टूडेंट्स द्वारा रैगिंग की घटना को दर्ज करना होगा। कोर्ट और विश्वविद्यालय के आदेशों की पालना की जाएगी। ट्रेडिशनल कालेज में रैगिंग की घटनाएं नहीं होती, फिर भी रेगिंग पर ध्यान दिया जाएगा।
डा. एलआर मदान, प्राचार्य आईबी पीजी कालेज पानीपत(जगमहेंद्र सरोहा,दैनिक भास्कर,पानीपत,9.8.2010)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।