मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2010

मध्यप्रदेशःलंच तक मंत्रालय में प्रवेश नहीं पा सकेंगे आमजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य सोमवार तथा मंगलवार को मंत्रालय में भले न बैठें लेकिन उन्हें सुबह से मंत्रालय पहुंच जाने वाले लोगों से परेशानी है। खासतौर पर उन लोगों से जो जनप्रतिनिधियों के साथ बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश पा जाते हैं। उनका मानना है कि इनकी वजह से उनके काम में व्यवधान पैदा होता है। इसलिए वे चाहते हैं कि लंच तक मंत्रालय में आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए। कई मंत्रियों ने यह मसला मंगलवार को मंत्रिमंडल की अनौपचारिक बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान के सामने उठाया तो उन्होंने इस पर विचार करने की बात कही। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में शीघ्र ही निर्देश जारी हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई तब से ही मंत्रियों को निर्धारित दिनों में मंत्रालय में बैठने से संबंधित निर्देश तत्कालीन मुख्यमंत्रियों द्वारा जारी किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी कई बार आग्रह किया है कि मंत्रीगण सोमवार और मंगलवार को मंत्रालय में बैठें ताकि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले लोग उनसे मिल कर अपनी समस्याएं बता सकें(दैनिक जागरण,भोपाल,5.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।