मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2010

वेबसाइट पर दर्ज होगी रेलकर्मियों की सूची

भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए रेलवे ने चौदह लाख कर्मियों का ब्यौरा वेबसाइट पर दर्ज करने का फैसला किया है। खलासी से लेकर उच्चाधिकारी तक का नाम, पद, तैनाती का विवरण आदि रेलवे की वेबसाइट पर एक क्लिक में जल्द ही उपलब्ध होगी। सीधे रेलवे मुख्यालय से सभी जोन, भर्ती बोर्ड व मंडल मुख्यालय, स्टेशन, हाल्ट, सेक्शन पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों का ब्यौरा कम्प्यूटर में दर्ज किया जाएगा। किसी भी जोन और मुख्यालय में डाटा वेबसाइट पर लॉग आन करते ही उपलब्ध हो जाएगा। रेलवे बोर्ड इसे अपने 16 जोन, 68 मंडल मुख्यालय, 7030 रेलवे स्टेशन, सात पीयूएस, तेरह पीएसयूएस, सहित पांच यूनिट में लागू करेगी। योजना पर विभिन्न जोन में काम शुरू हो गया है। 17244 लेवल क्रांसिग चौकीदार का भी विवरण इसमें दर्ज किया जाएगा। साइट पर कर्मचारियों, अधिकारियों के प्रमोशन व वरीयता सूची का विवरण भी उपलब्ध होगा(विशाल सिंह,दैनिक जागरण,इलाहाबाद,5.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।