मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अगस्त 2010

बिहारःनिफ्ट ने शुरू किये शार्टटर्म पाठ्यक्रम

डिजायन प्रबंधन व तकनीक में अपना भविष्य बनाने के इच्छुक लोगों के लिए अपने सतत शिक्षा कार्यक्रम के तहत निफ्ट ने छह माह से लेकर एक वर्ष के तीन पाठयक्रम शुरू किए हैं। इसके तहत छह माह का फास्ट ट्रैक अपैरल डिजायन तथा एक-एक वर्ष के फैशन एंड क्लोदिंग टेक्नोलाजी एवं फैशन रिटेल मैनेजमेंट पाठयक्रम शुरू किए हैं। इसके लिए इच्छुक लोग आज से 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। परिणाम 20 अगस्त को घोषित किया जायेगा। निफ्ट में सहायक प्रोफेसर किशलय कश्यप ने सोमवार को बताया कि सीई प्रोग्राम शुरू करने के पीछे उन लोगों को लाभ पहुंचाना है जो फैशन उद्योग या फिर इससे संबंधित किसी व्यवसाय में जुड़े हैं। इससे उन लोगों को भी लाभ मिलेगा जो लोग पूर्णकालिक पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर पढ़ाई नहीं कर सकते। फिलहाल सभी तीनों कोर्सो में 30-30 सीटें रखी गई हैं। छह माह के कोर्स के लिए तीस हजार, एफसीटी का 65 हजार एवं एफआरएम की फीस 60 हजार रखी गई है। फैड के लिए हाईस्कूल, एफसीटी के लिए इंटर एवं एफआरएम के लिए ग्रेजुएशन योग्यता होनी जरूरी है। इस संबंध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए प्रो. संजय श्रीवास्तव से 0612-2675464, मिस लिपि 0612-2675087 तथा उपेंद्र वर्मा से 9608979130 पर संपर्क कर सकते हैं(दैनिक जागरण,पटना,3.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।