मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अगस्त 2010

राजस्थानःडार्क जोन में ही सेवाएं देंगे विद्यार्थी मित्र

समानीकरण और एकीकरण से प्रभावित हुए विद्यार्थी मित्रों को 'डार्क जोन' में लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने सभी ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों को प्रभावित हो रहे विद्यार्थी मित्रों की सूची 5 अगस्त तक कार्यालय में चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ब्लॉक कार्यालयों में डार्क जोन वाले जिलों तथा उनके ब्लॉक में रिक्त पदों की सूचना भी चस्पा की जाएगी।

जो विद्यार्थी मित्र डार्क जोन जिलों में अनुबंध के आधार पर सेवाएं देने के इच्छुक हैं। उनसे आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन में जिलों एवं ब्लॉक की सूची वरीयता क्रम में देनी होगी। जिला शिक्षा अधिकारियों को ये आवेदन 15 अगस्त तक प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय को भेजने होंगे।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग में समानीकरण और एकीकरण से दो हजार से अधिक विद्यार्थी मित्र प्रभावित हो रहे थे। बाद में अदालत ने प्रभावित हो रहे विद्यार्थी मित्रों को नए अनुबंध के साथ विद्यालयों में लगाने के निर्देश दिए थे। उसी की अनुपालना में अब प्रभावितों को डार्क जोन में लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है।

रिक्त पदों वाले डार्क जोन

राज्य के किसी भी जिले में एकीकरण और समानीकरण से प्रभावित होने वाले विद्यार्थी मित्रों को जालौर, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर, झालावाड, बांसवाडा और डूंगरपुर में लगाया जाना प्रस्तावित है। इन जिलों के विद्यालयों में सर्वाधिक रिक्त पद होने के कारण इन्हें डार्क जोन घोषित किया गया है।

डीईओ में सूचना नहीं

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में अब तक इस बारे में कोई सूचना नहीं है। इस आशय की शिकायत इन कार्यालयों में चक्कर काट रहे विद्यार्थी मित्रों ने की। बीकानेर के अलावा नागौर जिले से आए कई विद्यार्थी मित्रों ने निदेशालय पहुंचकर इस आशय की शिकायत दर्ज कराई।

हालांकि ब्लॉक और जिला शिक्षा अधिकारियों को 28 जुलाई को ही इस आशय के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन अब तक इस सम्बन्ध में कार्रवाई भी शुरू नहीं हुई है(राजस्थान पत्रिका,बीकानेर,3.8.1010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।