मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अगस्त 2010

रेलवे के तीन हज़ार कर्मचारी राजपत्रित बनेंगे

रेलवे में कार्यरत सी ग्रेड के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता, अनुभाग अभियंता और पर्यवेक्षकों को राजपत्रित अधिकारी बनने का मौका मिलेगा। इसमें 4600 रूपए ग्रेड पे वाले कर्मचारियों को ही शामिल किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने देशभर के करीब तीन हजार कर्मचारियों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा देने की सिफारिश वित्त मंत्रालय को भेज दी है।

एम्पलाइज यूनियन के सहायक महामंत्री एस.के. भार्गव ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने भी इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रूख दिखाया है। ऑल इंडिया फेडेरेशन ऑफ रेलवेमैंस के राष्ट्रीय महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के बीच इस मसले पर शुक्रवार को चर्चा हुई। जिसमें रेलवे बोर्ड ने इसे जल्द लागू करने की इच्छा जताई।

यह लाभ मिलेगा
सी ग्रेड कर्मचारियों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा मिलने के बाद उनकी ग्रेड पे 4800 रूपए हो जाएगी। उन्हें साल में तीन की जगह छह यात्रा पास उपलब्ध कराए जाएंगे और रेलवे के विश्राम गृहों में ठहरने की सुविधा मिलेगी(राजस्थान पत्रिका,कोटा,3.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।