मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2010

दिल्ली और इंदौर में निबंध प्रतियोगिताः'कैसा होगा मेरे सपनों का भारत'

दैनिक नई दुनिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस की ६४वीं वर्षगाँठ के अवसर पर इंदौर शहर के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का विषय है- "कैसा होगा मेरे सपनों का भारत"। इस प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। स्कूलों द्वारा प्रविष्टियाँ १२ अगस्त तक भेजी जा सकती हैं।

प्रतियोगिता के लिए तीन वर्ग हैं। कक्षा तीसरी से छठी के छात्र २०० शब्दों में, कक्षा सातवीं से दसवीं के छात्र ४०० शब्दों में तथा ११वीं व १२वीं के विद्यार्थी ६०० शब्दों की शब्द-सीमा में निबंध अपने स्कूल में दे सकते हैं। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ पाँच सांत्वना पुरस्कार भी हैं। इसके साथ ही छात्रों की अभिव्यक्ति को जगह देने के लिए प्रत्येक वर्ग के सर्वश्रेष्ठ निबंध को नईदुनिया के १५ अगस्त के विशेषांक में प्रकाशित किया जाएगा। स्कूल द्वारा जानकारी देने पर स्कूलों से १२ अगस्त तक प्रविष्टियाँ संग्रहित करने की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही स्कूल भी सीधे तौर पर नईदुनिया कार्यालय में अपने संस्थान की ओर से इंट्री भेज सकते हैं। दिल्ली का ब्यौरा कृपया संलग्न विज्ञापन पर क्लिक कर देखें(नई दुनिया,इन्दौर,8.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।