जाकिर हुसैन कॉलेज सांध्य छात्रों को फरार्टेदार अंग्रेजी सिखाने के लिए अंग्रेजी का सॉफ्टवेयर लाया है। यह दिल्ली छह और उसके आसपास के अन्य छात्रों को मुफ्त में अंग्रेजी बोलने का अभ्यास कराएगा। प्राचार्य एस.ए. हामीदीन ने बताया कि अंग्रेजी बोलने का अभ्यास कराने के लिए कॉलेज के एक कमरे में कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर लगाए गए हैं । ये सॉफ्टवेयर तीन तरह के हैं। पहला बेसिक, दूसरा प्राइमरी और तीसरा एडवांस लेवल का है। इसमें बोलने की प्रैक्टिस, ग्रामर पर ध्यान और शब्दों का ज्ञान कराने पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए २०-२० छात्रों का बैच तैयार किया गया है। कंप्यूटर पर मदद के लिए इंस्ट्रक्टर भी होंगे। दाखिले के लिए कॉलेज के नए और पुराने छात्रों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा ऐसे भी छात्र आ सकते हैं जो यहां से किसी न किसी रूप में जुड़े हैं(नई दुनिया,दिल्ली,8.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।