मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

05 अगस्त 2010

झारखंड लोक सेवा आयोग से अवैध तरीक़े से चयनित नौ अफसरों की सेवा समाप्त

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से आयोजित द्वितीय संयुक्त असैनिक प्रतियोगिता परीक्षा में अवैध रूप से चयनित झारखंड प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। राज्यपाल एमओएच फारूक ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों को अविलंब सेवामुक्त करने का आदेश दिया है। द्वितीय सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण सभी 173 अभ्यर्थियों के खिलाफ निगरानी जांच चल रही है। नवचयनित 19 अधिकारियों के खिलाफ निगरानी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इनमें से नौ की सेवा बुधवार को समाप्त कर दी गई। जिन लोगों की सेवाएं समाप्त की गई हैं, उनमें महगामा (गोड्डा) के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) प्रशांत कुमार लायक : बीडीओ, चंदवा (लातेहार) के बीडीओ विनोद राम, सिमरिया (चतरा) के बीडीओ हरिशंकर बारिक, पांकी (पलामू) के बीडीओ कानुराम नाग, गिद्धौर (चतरा) अंचल अधिकारी प्रकाश कुमार, लोहरदगा सदर की बीडीओ कुमारी गीतांजलि, डुमरी (गिरिडीह) के बीडीओ रजनीश कुमार, चिनिया (गढ़वा) के बीडीओ संतोष कुमार चौधरी और कुचाई (सरायकेला) के अंचल अधिकारी हरि उरांव शामिल हैं(दैनिक जागरण,राष्ट्रीय संस्करण,5.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।