मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

03 अगस्त 2010

आईआईटी-मुंबई में दीक्षांत समारोह दो दिन का

आईआईटी-मुंबई में जब अन्य पिछड़े वर्गों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई थी,तब नए हॉस्टल,क्लासरूप और प्रयोगशाला के लिए अधिक स्थान बनाने की बात कही गई थी। लेकिन जगह की कमी अब भी बनी हुई है जो दीक्षांत समारोह की व्यवस्था से स्पष्ट हो गई है क्योंकि यह समारोह दो दिन का करना पड़ा है। इस वर्ष,आईआईटी मुंबई अंडर ग्रैज्युएट और पोस्ट-ग्रैज्युएट छात्रों को डिग्रियां अलग-अलग दिन प्रदान करेगा। संस्थान के निदेशक देवांग खाखर का कहना है कि सभागार में छात्रों के माता-पिता को बिठाने की जगह न होने के कारण,हमने आयोजन दो दिन का रखने का फैसला किया। ध्यान रहे कि 2009 में,आईआईटी दिल्ली में भी 40वां दीक्षांत समारोह दो दिन का हुआ था। संस्थान ने विभिन्न स्ट्रीम के छात्रों के अनुसार पृथक् योजना बनाई थी। संभव है,निकट भविष्य में कई अन्य आईआईटी में भी ऐसा देखने को मिले क्योंकि इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्रों की संख्या 50 प्रतिशत तक बढ गई है(टाइम्स ऑफ इंडिया,मुंबई,3.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।