इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में 2011 से एडी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस कोर्स के लिए अगले वर्ष से छात्रों को अन्य राज्यों में नही जाने पड़ेगा। इसके लिए सरकार ने संस्थान को साढ़े उन्चालीस करोड़ का आवंटन कर दिये है। ये बातें इंडियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलॉजी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय मिट टर्म कोर्स पटना अरदमिया कोर्स के उद्घाटन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री नन्दकिशोर यादव ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य से अब भी हृदय रोगियों के पलायन को रोकने के लिए सरकार प्रतिदिन नई-नई योजनाएं बना रही है। उन्होंने कहा कि डीएनबी कोर्स को मान्यता मिल गई है और इस सत्र से पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। वही पीएमसीएच में बहुत से पीजी कोर्सों को मान्यता नही थी, जो हाल के दिनों में एमसीआई से मिल गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी ठाकुर ने कहा कि राज्य में किसी चीज की कमी नही है। इसलिए चाहिए कि यहां कि स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चिकित्सक भी सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हमारे यहां बेहतरीन चिकित्सक मौजूद है, जो देश-विदेश में जाकर अपनी सेवा कर रहे है(राष्ट्रीय सहारा,पटना,8.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।