हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों में भी हर माह के दूसरे शनिवार को छुट्टी मिलेगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रपोजल तैयार कर सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया है। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों में हर महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी की व्यवस्था नहीं है। जनजातीय क्षेत्रों में चंबा जिला का पांगी, भरमौर और किनौर के शिक्षा खंड शामिल हैं। इन तीन शिक्षा खंडों के स्कूलों के लिए सरकार ने अलग से छुटिटयों का शैड्यूल निर्धारित कर रखा है।
राज्य के अन्य सभी जिलों के शिक्षा खंडों के स्कूलों में हर महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। प्रदेश के विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 16 फरवरी से नया अकेडमिक सेशन शुरू होता है, जबकि इन तीन शिक्षा खंडों के स्कूलों में 24 फरवरी से नया अके डमिक सेशन शुरू होता है।
शिक्षा विभाग इन स्कूलों में भी अब 16 फरवरी से ही नया अकेडमिक सेशन शुरू करने पर विचार कर रहा है, जिससे कि सभी स्कूलों में एक साथ नया सेशन शुरू होने की व्यवस्था हो सके। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. ओपी शर्मा का मानना इन शिक्षा खंडों में हर महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी की व्यवस्था करने का प्रपोजल सरकार की मंजूरी के लिए भेजा गया है(दैनिक भास्कर,शिमला,8.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।