जामिया मिलिया इस्लामिया में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछ़ड़े वर्ग के छात्रों को निशुल्क कोचिंग मुहैया कराने के लिए दाखिले का काम शुरू हो गया है। इसके तहत द सेंटर फोर कोचिंग एंड कॅरियर में उन छात्रों को मदद की जाती है जो सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। कोचिंग संस्थान में दाखिला पाने के लिए छात्रों को आवेदन फार्म भरना होगा। यह फार्म जामिया की वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। फार्म भरने की आखिरी तारीख १६ अगस्त है। कोचिंग के लिए छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा। यह परीक्षा २१ अगस्त को आयोजित की जाएगी और २७ अगस्त को इसका रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। प्रवेश परीक्षा वर्णनात्मक और वस्तुनिष्ठ दोनों रूपों में होगा।
कोचिंग संस्थान छात्रों को जनरल स्टडीज, निबंध, ऑप्शनल पेपर-इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, कानून, भूगोल, अर्थशास्त्र, समजशास्त्र, उर्दू, हिन्दी, परशियन और अरबिक जैसे विषयों की तैयारी कराता है। कोचिंग की कक्षाएं ७ सितम्बर से शुरू होंगी(नई दुनिया,दिल्ली,7.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।