दिल्ली विश्वविद्यालय के गणित आनर्स प्रथम वर्ष में खराब रिजल्ट आने पर छात्रों ने शुक्रवार को कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र प्रशासन से नए सत्र में प्रमोशन देने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि खराब रिजल्ट के लिए प्रशासन ही जिम्मेदार है।
विश्वविद्यालय में इस बार गणित ऑनर्स प्रथम वर्ष का रिजल्ट काफी खराब रहा है। ज्यादातर कॉलेजों में ३० से ४० फीसदी छात्र फेल हो गए हैं। छात्रों व बहुत सारे शिक्षकों का कहना है कि पाठ्यक्रम को बिना विचार विमर्श के तैयार किया गया । अधिकारियों ने इस पर आम शिक्षकों से विचार विमर्श नहीं किया। आमराय के बिना तैयार किए गये गणित के पाठ्यक्रम के कारण कॉलेजों में अध्ययन अध्यापन में परेशानी हुई। इन सबका खामियाजा छात्रों को भुगतनी पड़ी। छात्रों ने बताया कि क्लास रूम में शिक्षकों ने पाठ्यक्रम को सही तरीके से नहीं बताया। नया पाठ्यक्रम क्या है इससे ज्यादातर शिक्षक अनजान थे। लिहाजा वे कोर्स पूरा नहीं करा सके।
दोपहर एक घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद छात्रों ने परीक्षा विभाग के ओएसडी एमएम रहमान से मुलाकात की । उन्होंने मांग की कि प्रशासन छात्रों का साल बर्बाद नहीं करे और उन्हें अगले शैक्षणिक सत्र में जाने का मौका दे। प्रदर्शन में शिवाजी, देशबंधु, जाकिर हुसैन और सत्यवती जैसे कई कॉलेजों के छात्र शामिल थे(नई दुनिया,दिल्ली,7.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।