मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि सहकारी बैंकों में खाली पदों को जल्द ही भरा जायेगा। बड़े पैमाने पर वहां नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ होगी। पच्चीस वर्षों से सहकारी बैंकों में नियुक्ति की प्रक्रिया बंद है। मुख्यमंत्री एसके मेमोरियल हाल में पूर्व सांसद अजीत कुमार सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा सहकारिता के क्षेत्र में उनकी सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। हर प्रखंड में एक ही मत्स्यजीवी सहकारी समिति रहेगी। इससे मछुआरों को फायदा होगा। सहकारी बैंकों में लंबी अवधि से बंद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी। बिस्कोमान को फिर से बिस्कोमान को खाद का लाइसेंस दिया गया है(दैनिक जागरण,पटना,2.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।