मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

02 अगस्त 2010

यूपी में बीएड काउंसलिंग आज से

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग आज से प्रदेश के 12 केंद्रों पर शुरू होगी। प्रदेशभर में लगभग १ लाख सीटों के लिए १.०४ लाख से अधिक अभ्यर्थियों के काउंसलिंग में शामिल होने की उम्मीद है। राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय नोडल सेंटर पर २४ हजार अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है। पहले दिन 900 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।
लविवि नोडल केंद्र के समन्वयक डॉ. पवन अग्रवाल एवं प्रवक्ता प्रो. एसके द्विवेदी ने बताया कि काउंसलिंग २० अगस्त तक चलेगी। आर्ट्स कॉलेज में तीन केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को प्रातः ९ बजे काउंसलिंग सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए केवल काउंसलिंग में कार्यरत शिक्षक एवं कर्मचारियों को अपना वाहन परिसर में ले जाने की अनुमति दी गई है। अभ्यर्थियों के लिए बाहर पार्किंग की व्यवस्था होगी। काउंसलिंग सेंटर पर दो अभ्यर्थी पर एक काउंसलर होगा। प्रत्येक सेंटर पर ४० कंप्यूटर होंगे(अमर उजाला,लखनऊ)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।