मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

09 अगस्त 2010

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज देश में छठे नंबर पर

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी देश के टॉप संस्थानों में अपनी जगह बना रहा है। ग्लोबल ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट सेंटर ने पेक को छठा रैंक दिया है। जीएचआररडी की ओर से देशभर में किए गए सर्वे के बाद यह रैंकिंग दी गई है। यह सर्वे इन कॉलेजों के इन्फ्रास्ट्रक्चर (फिजिकल एंड एकेडेमिक) और दूसरी सुविधाओं के आधार पर किया गया।

सर्वे में पेक को 1480 में से 1022 अंक मिले हैं। पेक को इन्फ्रास्ट्रक्चर (फिजिकल एंड एकेडेमिक) में 187, फैकल्टी, रिसर्च, कंसलटेंसी, एमडीपी और अन्य प्रोग्राम में 183, एडमिशन, सकरुलेशन व डिलवरी सिस्टम में 310 और प्लेसमेंट के लिए 340 अंक मिले हैं। रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर को 1334 अंकों के साथ सबसे ऊपर रखा गया है(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़,9.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।