मप्र को देश में सर्वाधिक 31 हजार 376 छात्र-छात्राओं को केंद्र के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड दिया गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड पाने वाले प्रदेश के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा छठवीं से दसवीं तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं हैं। अवार्ड के साथ ही इन छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र 5000 रुपए प्रदान किए गए हैं। इस राशि का इस्तेमाल वे विज्ञान विषय में शोध एवं नवाचार करते हुए प्रोजेक्ट एवं मॉडल बनायेंगे। अनुसंधान एवं सृजन की इस प्रक्रिया में विज्ञान के शिक्षक उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे(दैनिक जागरण,भोपाल,5.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।