मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

06 अगस्त 2010

सीवान का वेदप्रकाश बीएचयू का एमडी टॉपर

सीवान के छात्र वेद प्रकाश उर्फ चुन्नू ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित डॉक्टरेट इन मेडिसीन (एमडी) की परीक्षा में सफल होकर सीवान का ही नहीं बल्कि सूबे का मान पूरे देश में बढ़ाया है। इनकी सफलता से परिजनों व सगे सबंधियों में उत्साह है। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। वेद प्रकाश शहर के राजदेव नगर के प्रो. सत्यदेव प्रसाद के पुत्र हैं। वे जेड ए इस्लामिया कॉलेज सीवान में गणित विभाग के अध्यक्ष हैं। पूरे देश में सात व बीएचयू में मात्र एक सीट है। जिसपर कब्जा जमाने में वे कामयाब रहे। कड़ी मेहनत व लगन की बदौलत डीएम की परीक्षा पास कर वेद ने देश में बिहारी प्रतिभा का परचम लहराया। वेदप्रकाश डीएम परीक्षा पास करने के लिए पिछले साल भी परीक्षा में शामिल हुए। लिखित परीक्षा पास की मगर मौखिक परीक्षा में छंट गए। बावजूद वे निराश नहीं हुए। दूसरे साल भी तैयारी की। पिता का प्रोत्साहन मिला और 4 जुलाई को बीएचयू में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए। रिजल्ट में सभी छात्रों से अव्वल रहा और मौखिक परीक्षा पास कर डीएम में एडमिशन ले लिया। 4 अक्टूबर 1976 को जन्मे वेद प्रकाश ने डीएवी हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा पास की। 1993 में डीएवी कॉलेज से आईएससी उतीर्ण होने के बाद 1995 में दरभंगा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस दाखिल लिए। 2002 में एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर बीएचयू में एमडी मेडिसीन के लिए दाखिल लिए। वर्ष 2007 में डिग्री हासिल करने के साथ टॉप पर रहे। इसमें वे गोल्ड मेडिलिस्ट बन गए। इसके बाद हिन्दू राव अस्पताल दिल्ली व जीटीबी अस्पताल नई दिल्ली में सीनियर रेजिटेंड के साथ डीएम में प्रवेश करने की तैयारी में जुट गए और उसे सफलता भी मिली। वेद प्रकाश ने बताया कि कड़ी लगन व परिवार के सहयोग से कोई भी कठिन मंजिल पायी जा सकती है(हिंदुस्तान,सीवान,5.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।