डीयू में दाखिला पाने वाले एससी-एसटी व ओबीसी के छात्रों को अब व्यक्तित्व निर्माण, व्यवहार कुशलता व अध्ययन क्षमता के विकास की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। यूजीसी की योजना के तहत दी जाने वाले इस ट्रेनिंग के जरिए कोटे के छात्रों की क्षमताओं का विकास किया जाएगा और उन्हें अध्ययन के साथ करियर के मोर्चे पर भी बेहतर प्रदर्शन के काबिल बनाया जाएगा।
प्रौढ़ एवं सतत् शिक्षा विभाग के शिक्षक डॉ. राजेश कुमार बताते हैं कि कोटे के छात्रों के लिए पांच दिवसीय विशेष पाठ्यक्रम की शुरुआत 16 अगस्त से हो रही है और पहला प्रयास 20 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए खास तौर पर आर्ट्स फैकल्टी में विभिन्न कॉलेजों पढ़ रहे नए-पुराने कोटे के छात्रों को बुलाया जा रहा है।
यूजीसी की ओर से जारी इस प्रयास के तहत साल भर में ऐसे पांच सेशन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा कॉलेज स्तर पर भी विशेष सत्रों का आयोजन किया जाएगा। कोर्स में प्रथम वर्ष के छात्रों को अध्ययन कौशल की जानकारी दी जाएगी और द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों को करियर निर्माण व बेहतर परिणाम पाने के गुर सिखाए जाएंगे।
मुहिम में विश्वविद्यालय में मौजूद विशेषज्ञ शिक्षकों के साथ-साथ बाहर के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित करने की तैयारी जारी है। विशेष पाठ्यक्रम की तैयारियों के विषय में पूछे जाने पर डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि छात्रों की सूची लगभग तैयार है अब विशेषज्ञों के नामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही अन्य तैयारियों को भी पूरा कर लिया जाएगा(दैनिक भास्कर,दिल्ली,8.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।