मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

08 अगस्त 2010

पब्लिक स्कूलों जैसे होंगे सरकारी स्कूलों के शिक्षक

शिक्षकों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली के अनुसार तैयार करने पर शिक्षा निदेशालय गंभीर हो गया है। इसके तहत राजधानी के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की टीचिंग स्किल को निखारा जाएगा। इसके बाद सरकारी स्कूलों के शिक्षक भी पब्लिक स्कूलों से किसी मायने में कम नहीं होंगे। राजधानी के 934 सेकंडरी व हायर सेकंडरी स्कूलों के करीब 11 लाख बच्चों को पढ़ाने के लिए 22 हजार शिक्षक हैं। शिक्षा निदेशालय के ट्रेनिंग प्रोग्राम में सभी टीचरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह 40-50 वर्ष की उम्र वाले शिक्षकों के लिए काफी उपयोगी प्रशिक्षण है। ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 14 हजार है। जल्द योजना के शुरू होने की तारीख घोषित कर दी जाएगी। टीचरों को स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा एनसीईआरटी के विशेषज्ञ भी सरकारी स्कूलों के टीचरों को शिक्षण की नई जानकारियों से अपडेट कराएंगे। दिल्ली अध्यापक परिषद के पूर्व अध्यक्ष हरिकांत त्यागी व सरकारी स्कूल टीचर एसोसिएशन, डेल्टा के महासचिव मदन मोहन तिवारी ने निदेशालय व एनसीईआरटी की इस कवायद को जरूरी बताया(विभूति कुमार रस्तोगी,दैनिक जागरण,दिल्ली,8.8.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।