तीन सप्ताह के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों ने अब ओबीसी कोटे के तहत खाली रह गई सीटों के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। हिंदू कॉलेज जहां खाली सीटों का ब्यौरा तैयार कर रहे है, वहीं रामजस व दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) कॉलेज ने आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी हैं। रामजस कॉलेज में जहां आवेदक 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं, वही डीडीयू कॉलेज ने आवेदन के लिए छह अगस्त सुबह 10 बजे तक की मोहलत दी है।
रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सामान्य श्रेणी की तरह रद्द हुए दाखिलों में बी.एससी लाइफ साइंस, बी.ए हिंदी व बी.एस राजनीति विज्ञान की सीटें बची हैं जबकि ओबीसी श्रेणी के तहत बी.कॉम ऑनर्स, बी.कॉम पास व बी.ए प्रोग्राम सरीखे पॉपुलर कोर्सो में सीटें बची है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक छात्र नौ अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं और इसके बाद 10 अगस्त को दाखिले के लिए कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। कटऑफ में जगह बनाने वाले छात्र 11, 12 व 13 अगस्त को दाखिले ले सकेंगे।
इसी तरह डीडीयू कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एस के गर्ग ने बताया कि बी.कॉम व बी.एससी कंप्यूटर साइंस में जब लंबे इंतजार के बाद भी कोई ओबीसी उम्मीदवार नहीं पहुंचा तो दाखिले की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। दोनों ही पाठ्यक्रमों में कुल 12 सीटें खाली है। जिसके लिए आवेदन करने की लिए 6 अगस्त सुबह दस बजे तक का समय है। योग्य उम्मीदवारों की सूची 11 बजे जारी कर दी जाएगी।
बी.कॉम ऑनर्स में सामान्य श्रेणी के लिए कटऑफ 87.5 फीसदी और ओबीसी के लिए 77.5 फीसदी निर्धारित की गई है। इसी तरह बी.एससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस में कटऑफ सामान्य श्रेणी के लिए 83 फीसदी साइंस स्ट्रीम के उम्मीदवारों के लिए जबकि नॉन साइंस के लिए यह 88 फीसदी है। जबकि ओबीसी के लिए यह 73 व 78 फीसदी निर्धारित की गई है। ओबीसी कोटे के तहत अन्य कॉलेज भी इसी तरह अपनी सहूलियत के हिसाब से खाली रह गई सीटों को भरने में जुटे हैं हिंदू कॉलेज की बात करें तो यहां आवेदक छात्रों को छह अगस्त तक का समय दिया गया है जिसके बाद शेष बची सीटों को अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाएगा(दैनिक भास्कर,दिल्ली,5.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।