विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ इकाई खाजूवाला की ओर से दस अगस्त को जिलाध्यक्ष जगदीश कड़वासरा के नेतृत्व में विद्यार्थी मित्रों की समस्या समाधान के लिए शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा। संघ के खाजूवाला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि समानीकरण व एकीकरण अधिशेष से प्रभावित विद्यार्थी मित्रों को कार्य ग्रहण करवाने आदि समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जाएगा। समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की रूपरेखा भी बनाई जाएगी। लूणकरणसर संवाददाता के अनुसार विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ के बैनरतले विद्यार्थी मित्रों की समस्याओं व नई भर्ती नीति के विरोध में मंगलवार को शिक्षा निदेशक का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे। संघ जिला अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा के अनुसार विभाग विद्यार्थी मित्र शिक्षकों को न्यायालय के यथास्थिति के आदेशों के बावजूद नई संविदा के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है। कोलायत संवाददाता के अनुसार रविवार को राजपूत धर्मशाला में विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में समानीकरण व एकीकरण से प्रभावित विद्यार्थी मित्रों को कार्यभार ग्रहण करवाने, विद्यार्थी मित्रों के बकाया मानदेय, एरियर आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। संगठन के तहसील अध्यक्ष रतन सिंह भाटी, उपाध्यक्ष सुनील मांझू, चूनदान, प्रताप सिंह, कमल सक्सेना, भंवर सिंह ने विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रदेश महासचिव हरिप्रसाद व्यास ने विद्यार्थी मित्रों की लंबित समस्याओं के निस्तारण को लेकर आगामी रणनीति की जानकारी दी। विद्यार्थी मित्रों ने सोमवार को पंचायत समिति कार्यालय के बाहर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत द्वारा दिए जाने वाले धरने को समर्थन दिया है। श्रीडूंगरगढ़ संवाददाता के अनुसार विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ द्वारा समझौते के विपरीत विद्यार्थी मित्रों से संविदा प्रपत्र भरवाने के विरोध में मंगलवार को बीकानेर में शिक्षा निदेशक के घेराव में ब्लाक क्षेत्र के विद्यालयों में लगे विद्यार्थी मित्र भी भाग लेंगे। तहसील अध्यक्ष रामलाल हरडू ने बताया की कोर्ट स्टे होने के कारण गत सत्र में भी कोई संविदा प्रपत्र नहीं भरवाया गया था लेकिन इस बार विभाग अपनी मनमानी करने पर उतारू है। ऐसे में मंगलवार को बीकानेर के गांधी पार्क में जिलेभर के विद्यार्थी मित्रों की सभा आयोजित की गई है। सभा के बाद विद्यार्थी मित्र रैली के रूप में शिक्षा निदेशालय पहुंचकर घेराव-प्रदर्शन करेंगे। महेश जोशी ने ब्लाक क्षेत्र के विद्यार्थी मित्रों से अधिकाधिक संख्या में रैली में पहुंचने का आह्वान किया है(दैनिक भास्कर,खाजूवाला,9.8.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।