उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2009 का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग की ओर से यह परीक्षा 13 दिसम्बर 2009 को कराई गई थी। कुल 754 पदों के सापेक्ष 13086 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों में सबसे अधिक छात्र इतिहास और राजनीति विज्ञान से हैं।
आयोग के सचिव बीबी सिंह ने बताया कि परीक्षा में कुल 113053 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था लेकिन 77775 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे। उनके अनुसार मुख्य परीक्षा 29 नवम्बर 2010 से होगी। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट http://www.uppsc.org.in पर भी उपलब्ध है। अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक परीक्षा में मिले प्राप्तांक की जानकारी वेबसाइट पर चार सप्ताह के अंदर उपलब्ध करा दी जाएगी। सचिव ने बताया कि स्केलिंग के बिन्दु पर परीक्षा परिणाम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अधीन होगा। अंतिम परिणाम आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर धनंजय सिंह की याचिका के फैसले पर निर्भर करेगा। परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही बड़ी संख्या में परीक्षार्थी आयोग पर उमड़ पड़े। परीक्षार्थियों में आज सुबह से ही परिणाम को लेकर उत्सुकता थी। सफल परीक्षार्थियों में भारतीय इतिहास, राजनीति शास्त्र, लोक प्रशासन और भूगोल के छात्रों की संख्या अधिक है(हिंदुस्तान,इलाहाबाद,13.9.2010)।
मुख्य समाचारः
14 सितंबर 2010
यूपीपीसीएस-09 प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।