मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 सितंबर 2010

राजस्थानःसीबीएसई प्रश्न बैंक की सीडी 10 से मिलेगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में नवीं और दसवीं कक्षा में प्रथम सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो है। स्कूलों को 10 सितम्बर तक बोर्ड प्रश्न बैंक की सीडी भिजवाएगा।

बोर्ड ने नवीं और दसवीं में समेटिव एसेसमेंट (सेमेस्टर) पद्धति लागू की है। पूरे पाठ्यक्रम को दो सेमेस्टर में बांटा गया है। पहले सेमेस्टर के इम्तहान सितम्बर और द्वितीय के मार्च में होंगे। कुल अंकों में प्रथम सेमेस्टर का भार 40 और द्वितीय सेमेस्टर में 60 प्रतिशत रखा गया है।

स्कूल यूं बनाएंगे पेपर
सेमेस्टर के लिए अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य, हिंदी-ए और बी,गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कम्यूनिकेटिव इंग्लिश और संस्कृत के प्रश्न पत्र बैंक भेजे जाएंगे। स्कूल विषयवार एक प्रश्न पत्र चुनकर अन्य प्रश्न पत्रों/वर्गो से मिलान कर बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध पैटर्न के अनुरूप अपना प्रश्न पत्र, अंक विभाजन तय करेंगे।

खुद तय करेंगे अवधि
स्कूलों को नवीं और दसवीं का परीक्षा कार्यक्रम खुद बनाना होगा। इसके लिए 3 या साढे तीन घंटे अवधि तय हो सकेगी। शिक्षकों को बोर्ड के अंक विभाजन योजना के अनुसार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा। आवश्यकता पडने पर बोर्ड प्रश्न पत्रों और कॉपियों का सत्यापन करेगा(राजस्थान पत्रिका,अजमेर,4.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।