मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

04 सितंबर 2010

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालयः50 हज़ार छात्रों को बी.एड. सीटें आवंटित

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने पीटीईटी की प्रथम आवंटन सूची में शुक्रवार को 50 हजार 243 अभ्यर्थियों को राज्य के बीएड कॉलेजों में सीटों का आवंटन कर दिया। आवंटन सूची पीटीईटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कॉलेजों के विकल्प कम होने अथवा सम्बन्घित श्रेणी में स्थान उपलब्ध नहीं होने से 2050 अभ्यर्थियों को कॉलेजों में प्रवेश नहीं मिल पाया। इनकी च्वॉइस एग्जॉस्ट हो गई। रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करा चुके ऎसे अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की काउंसलिंग में अवसर दिया जाएगा।

पीटीईटी समन्वयक प्रो.एके मलिक के अनुसार पीटीईटी की प्रथम प्रवेश वरीयता सूची में शामिल अभ्यर्थियों में से 52293 ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराकर कॉलेजों के विकल्प भरे। अभ्यर्थियों को उनके विकल्प की वरीयता एवं सम्बन्घित श्रेणी में वरीयता के आधार पर कॉलेजों में सीटों का आवंटन किया गया है। अभ्यर्थियों को एसएमएस पर भी कॉलेजों का कोड बताने के साथ ही शुल्क जमा कराने व कॉलेज में उपस्थित देने सम्बन्धी जानकारी दी गई है। कॉलेजों आवंटन वाले छात्रों को शेष शुल्क जमा कराकर 9 सितम्बर तक कॉलेज में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इनको द्वितीय चरण की काउंसलिंग में मौका नहीं मिलेगा और न ही कॉलेज बदलेगा। रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराने के बावजूद प्रवेश से वंचित रहने वाले अथवा जिनकी च्वॉइस एग्जॉस्ट हो गई है, उनको द्वितीय चरण की काउंसलिंग में अवसर मिलेगा।

वेबसाइट पर फीस चालान
पीटीईटी की आवंटन सूची में शामिल अभ्यर्थी 3 से 8 सितम्बर तक शेष शुल्क 20 हजार 429 रूपए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अथवा बैंक ऑफ बडौदा की किसी भी कोर बैंकिंग शाखा में जमा करा सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी फीस चालान वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेगा। फीस चालान से ही बैंक में शुल्क जमा होगा।

ऑनलाइन रिपोर्टिग जरूरी
उपस्थिति के समय अभ्यर्थियों को पीटीईटी की शेष फीस 20429 रूपए जमा कराने सम्बन्धी बैंक की रसीद,मूल दस्तावेज और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे। इसके अलावा आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग के समय हर छात्र-छात्रा को ऑन लाइन रिपोर्टिंग की कम्प्यूटर जनरेटेड पर्ची प्राप्त करनी होगी। इसके बाद ही उसका प्रवेश स्थाई माना जाएगा(राजस्थान पत्रिका,जोधपुर,4.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।