पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छह और सात सितंबर को दसवीं व बारहवीं की सेमेस्टर परीक्षा को अचानक रविवार शाम को रद्द कर दिया। इसका कारण अमृतसर और जलालाबाद में बाढ़ प्रभावित गांवों में विद्यार्थियों कोरोल नंबर नहीं मिलना बताया गया है।
इस फैसले से अढ़ाई लाख विद्यार्थी और हजारों की संख्या में अध्यापक प्रभावित हुए हैं। उधर परीक्षा लेने की तैयारी करने छुट्टी वाले दिन अपने-अपने सेंटरों में गए अध्यापकों की मेहनत धरी रह गई। अध्यापकों को शाम को अचानक उनके मोबाइल पर यह एमएमएस आया कि 6-7 सिंतबर को होने वाले एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं।
इधर शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ डी.एस. ढिल्लों ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में रोल नंबर नहीं पहुंचाए जा सके, इसलिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है। दोनों दिनों की परीक्षा अब अगले दिन इसी क्रम में ली जाएंगी। सोमवार को दसवीं का मैथ और बारहवीं का पंजाबी का पेपर था जबकि सात को ड्रॉइंग और क्षेत्रीय भाषाओं का पेपर था(दैनिक भास्कर,चंडीगढ़/मोहाली,6.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।