संविदा शिक्षकों को अब अध्यापक का वेतनमान मिलेगा। वित्त विभाग से वेतनमान की मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा रविंद्र भवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षामंत्री ने शिक्षकों को कई सौगातें दी। शिक्षामंत्री ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र और नगर- पंचायत स्तर पर स्वयं के आवास निर्माण के लिए शिक्षकों को सरकार तीन प्रतिशत ब्याज पर अनुदान देगी। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा भर्ती किए जाने वाले संविदा शिक्षकों को बेहतर मानदेय दिया जाएगा। साथ ही राज्य शासन द्वारा शिक्षकों के हितों और सुविधाओं के जारी निर्देशों का शत प्रतिशत पालन तीन माह के भीतर किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से शिक्षकों का अभिनन्दन करते हुए श्रीमती चिटनीस ने बताया कि आगामी एक वर्ष के भीतर स्कूल शिक्षा विभाग में समस्त पदों पर पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। शिक्षामंत्री ने राष्ट्रपति व राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों को वर्तमान में मिल रहा प्रोत्साहन भर्ती नियमों में शामिल करने की बात कही। वहीं सम्मान समारोह में सरकारी सुस्ती से राज्य स्तरीय सूची फायनल नहीं होने का मुद्दा भी छाया रहा। इस मुद्दे पर सभी आला अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं थे। राज्य स्तर पर बीस शिक्षकों का सम्मान करना था, लेकिन शनिवार देर रात तक नाम तय नहीं होने से महज पांच शिक्षकों का ही सम्मान किया गया। इन शिक्षकों को भी राजधानी आनन- फानन में बुलाया गया था। राज्य स्तरीय सूची फायनल नहीं होने के संबंध में शिक्षामंत्री का कहना था कि दस शिक्षकों का सम्मान किया जाना था, जिसमें पांच शिक्षकों का सम्मान किया गया है। बचे हुए शिक्षकों का सम्मान नवंबर में आयोजित इंस्पायर अवार्ड योजना में किया जाएगा(दैनिक जागरण,भोपाल,6.9.2010)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।