मुख्य समाचारः

सम्पर्कःeduployment@gmail.com

19 सितंबर 2010

1290 करोड़ से तैयार होगी गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीएम मायावती के ड्रीम प्रोजेक्ट गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पर 1290 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस प्रोजेक्ट पर अभी तक 800 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। अथॉरिटी ने अब यूनिवर्सिटी में हॉकी फील्ड बनाने की तैयारी की है। इसके लिए शुक्रवार को टेंडर भी जारी कर दिया गया।

दरअसल, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर ही इस यूनिवर्सिटी के निर्माण का जिम्मा है। यूनिवर्सिटी पर अब तक 800 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। अथॉरिटी अब इसके निर्माण पर 490 करोड़ रुपये और खर्च करेगी। जीबीयू में अभी तक आधुनिक हॉस्टल, ऑडियो-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम, गेस्ट हाउस, बायोटेक, आईसीटी और लॉ फैकल्टी बिल्डिंग, परिवर्तन चौक, मेडिटेशन सेंटर आदि का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा जीबीयू में ब्लॉक दो और तीन में लड़कियों के लिए 420 कमरों के दो हॉस्टल बनाए गए हैं। जबकि लड़कों के लिए 300 कमरों का हॉस्टल बनाया गया है।

डिस्पेंसरी
कैंपस में ही चार करोड़ 51 लाख 68 हजार रुपये की लागत से शॉपिंग सेंटर और डिस्पेंसरी बनाई जा रही है। साथ ही जीबीयू में ऑडियो-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा भी है। इसके तहत विदेशी यूनिवर्सिटी और फैकल्टी से भी एजुकेशन ली जा रही है। लॉ फैकल्टी बिल्डिंग निर्माण भी चल रहा है। जिसमें इंटरनैशनल लॉ का कोर्स चलाया जाएगा।

हॉकी फील्ड का टेंडर जारी
यूनिवर्सिटी में दो करोड़ रुपये की लागत से हॉकी फील्ड बनाया जाएगा। इसका कंस्ट्रक्शन अगले महीने से शुरू का प्लान है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इसके लिए शुक्रवार को टेंडर जारी कर दिया है(आदेश भाटी,नभाटा,ग्रेटर नोएडा,19.9.2010)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी के बगैर भी इस ब्लॉग पर सृजन जारी रहेगा। फिर भी,सुझाव और आलोचनाएं आमंत्रित हैं।